Delhi Water Crisis: हरियाणा ने दिल्ली की आप सरकार पर पानी की कमी के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. सैनी ने संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा, दिल्ली के लोगों की परवाह करता है.

Nayab Singh Saini | Photo- ANI

कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 18 जून : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. सैनी ने संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा, दिल्ली के लोगों की परवाह करता है.

दिल्ली की आप सरकार पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सैनी ने कहा, ‘‘आप को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है.’’ यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan Resigns: शिवराज सिंह चौहान का विधायक पद से इस्तीफा, वीडियो संदेश में कहा, ‘यह अत्यंत भावुक पल है…’

इस बीच, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोमवार को वजीराबाद बैराज का दौरा किया और हरियाणा सरकार से यमुना में पानी छोड़ने की अपील की.

Share Now

\