पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पांड्या अगर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो भारतीय एकादश में जगह के लिए भी उपयुक्त नहीं
हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पांड्या अगर गेंदबाजी नहीं कर सकते तो भारतीय एकादश में जगह के लिए भी उपयुक्त नहीं सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने टेस्ट टीम से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नजरअंदाज करने पर मौजूदा समिति के फैसने का समर्थन करते हुए कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी अगर गेंदबाजी में योगदान नहीं देता है तो वह छोटे प्रारूपों के टीम में भी जगह का हकदार नहीं है. हार्दिक की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद से वह नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है और टीम को उनके हरफनमौला कौशल का फायदा नहीं मिल रहा है. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. IPL 2021: अगर मुंबई की टीम से बाहर हुए Hardik Pandya, तो ये 2 खिलाड़ी उनकी जगह भरने के लिए तैयार

सरनदीप का कार्यकाल इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ समाप्त हुआ था. उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए प्रतिभाशाली पृथ्वी साव को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जतायी.

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सरनदीप ने पीटीआई से कहा, ‘‘हार्दिक को टेस्ट के लिए नजरअंदाज करने का चयनकर्ताओं का फैसला समझ में आता है. वह अपनी सर्जरी के बाद नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. मुझे लगता है कि उन्हें छोटे प्रारूपों में भी अंतिम एकादश का हिस्सा बनने के लिए वनडे में 10 और टी20 में चार ओवर करने होंगे. वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं खेल सकते.’’