मुंबई, 18 दिसंबर : यहां की एक विशेष अदालत ने गिरफ्तारी का विरोध करने और पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के मामले में अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ जारी जमानती वारंट को उनके अदालत में पेश होने के बाद शनिवार को रद्द कर दिया.
विशेष न्यायाधीश ने उन्हें अदालत की तारीखों में उपस्थित रहने और मामले के शीघ्र निस्तारण में सहयोग करने का निर्देश दिया. इस साल अप्रैल में मुंबई पुलिस ने कथित रूप से ‘‘विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने’’ के मामले में राणा दंपति को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगा सेमेस्टर सिस्ट
दंपति ने घोषणा की थी कि वे महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया था, जिसके कारण दंपति को गिरफ्तार किया गया था.