देश की खबरें | शादी से एक दिन पहले दिल्ली में जिम प्रशिक्षक की हत्या

नयी दिल्ली, सात मार्च दक्षिण दिल्ली में बृहस्पतिवार को 29 वर्षीय एक व्यक्ति की उसकी शादी से एक दिन पहले कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिम प्रशिक्षक गौरव सिंघल की बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को दक्षिणी दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके में उनके घर पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा ''रात 12.30 बजे राजू पार्क इलाके में एक हत्या के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में कॉल प्राप्त हुई।

अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद सिंघल के परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मृतक सिंघल का विवाह समारोह बृहस्पतिवार को निर्धारित था।

अधिकारी ने कहा, ''हमने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स शवगृह में रखवा दिया है।''

उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)