गुरुग्राम, 30 मई: गुरुग्राम में एक चलती कार की छत पर चार लोगों के शराब पीने, नाचने और ‘पुश-अप’ करने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के दो वीडियो ऑनलाइन सामने आए थे जिसके बाद शहर की पुलिस ने कार के मालिक पर 6,500 रुपये का जुर्माना लगाया. यह भी पढ़ें: UP: नोएडा में विशेष अभियान के तहत 70 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
शहर की यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘उल्लंघनकर्ता के खिलाफ 6,500 रुपये का चालान काटा गया है. हम सड़क पर चलने वाले सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करके अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में ना डालें.’’ पुलिस ने बताया कि उसने एक कार बरामद की है जिसका कथित तौर पर घटना में इस्तेमाल किया गया. लोकेश नाम के एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है.
देखें वीडियो:
#WATCH : Man in Gurugram drinks alcohol on roof of moving car. 2 of his friends could also be seen emerging out of the moving car while opening its doors from either side.#gurugram #viralvideo #carstunt #gurugrampolice #Haryana @gurgaonpolice @anilvijminister @mlkhattar pic.twitter.com/lzRcOFpxL2
— upuknews (@upuknews1) May 31, 2023
पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र ने कहा, ‘‘सड़कों पर इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ इस मामले में डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)