UP: नोएडा में विशेष अभियान के तहत 70 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
FIR (Photo Credit: File Image)

नोएडा (उप्र), 30 मई: गौतम बुद्ध नगर जिले में सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़ा करके मार्ग अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 70 से अधिक लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है तथा उनके वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में एक कार से 8.30 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जिले की सड़कों पर मार्ग अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले में विभिन्न इलाकों से 70 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आरोपियों के वाहन भी जब्त किए गए.

प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने परी चौक के पास तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सरोज कुमार, रवि राम यादव तथा पवन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मार्ग अवरूद्ध करने के आरोप में इनके वाहनों को जब्त कर लिया है. प्रवक्ता ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र में ही पुलिस ने अल्फा-2 चौराहे पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करके सड़क को अवरुद्ध करने वाले ऑटो रिक्शा चालक विनोद कुमार, रतन, अमरपाल सिंह, रवि को भी गिरफ्तार किया है और इनके ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया है.

उन्होंने बताया कि इसी तरह की कार्रवाई में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक्सपोमार्ट मेट्रो स्टेशन के पास और आस पास के क्षेत्र में अपने वाहन को आड़ा-तिरछा सड़क पर खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके वाहनों को जब्त कर लिया है.

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत थाना जारचा पुलिस ने रसूलपुर चौराहे के पास जुगल किशोर नामक ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं, थाना दादरी पुलिस ने दादरी टी-प्वाइंट पर सड़क के बीचों-बीच वाहन खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में 31 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके वाहनों को भी जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि फेज-वन थाना क्षेत्र में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)