देश की खबरें | गुरुग्राम : महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया

गुरुग्राम/ठाणे, 21 दिसंबर गुरुग्राम में विदेश से लौटी एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है।

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक की।

गुरुग्राम में एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने बृहस्पतिवार को 62 ऐसे संदिग्ध मरीजों की पहचान की, जो नगरीय अस्पताल की ओपीडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को दिखाने के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि उनकी पहचान करने के बाद सभी के नमूने लिए गए और जांच के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया। सभी संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 मरीजों के नमूने एंटीजन किट से लिए गए। उन्होंने बताया कि 10 मरीजों की रिपोर्ट सरकारी प्रयोगशाला से आनी बाकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. जय प्रकाश रजलीवाल ने बताया कि संक्रमिक महिला मरीज का घर पर इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत बेहतर हो रही है और संक्रमित महिला के संपर्क में आए उसके परिवार के सदस्यों के भी नमूने लिए गए हैं लेकिन उनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

गुरुग्राम के सिविर सर्जन डॉ. वीरेन्द्र यादव ने बताया, ''कोविड को लेकर जिले में हालात काबू में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बृहस्पतिवार को 62 संदिग्धों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।''

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश के कुछ हिस्सों में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक की। शिंदे ने कहा कि राज्य स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को खासकर आगामी त्यौहार और नए साल के कारण घबराना नहीं बल्कि सावधानी बरतनी चाहिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिंदे ने अपने संबोधन में कहा कि नए सब वेरिएंट के लक्षण हल्के हैं लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोविड के फिलहाल 45 मरीज हैं, जिनमें मुंबई में 27, पुणे व ठाणे में आठ-आठ और कोल्हापुर व रायगढ़ में एक-एक मरीज कोरोना से संक्रमिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)