देश की खबरें | गुरुग्राम: भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

गुरुग्राम, 15 फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) चुनाव के लिए सभी 36 वार्ड और महापौर के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने यह जानकारी दी।

भाजपा ने महापौर चुनाव के लिए राजरानी मल्होत्रा ​​को टिकट दिया है, जिनके पति तिलक राज मल्होत्रा ​​लंबे समय से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं और पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं।

भाजपा ने तिलक राज को वर्ष 2000 में गुड़गांव से विधायक चुनाव के लिए मैदान में उतारा था, उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के पार्टी प्रभारी थे।

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, राजरानी मल्होत्रा ​​को टिकट दिए जाने से भाजपा गुरुग्राम में पंजाबी मतदाताओं को लुभाने में सफल होगी क्योंकि वह पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं।

पार्षद पद के प्रत्याशियों में कई नए चेहरे हैं, जबकि भाजपा ने कई पुराने चेहरों पर भी दांव लगाया है।

इस बीच, मानेसर नगर निगम में वार्ड चुनाव के लिए 21 और नगर निगम चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया।

दोनों नगर निगमों से किसी भी प्रत्याशी ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि कांग्रेस ने अब तक मानेसर और गुरुग्राम निगमों के लिए महापौर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)