देश की खबरें | गुजरात : 88 लाख रुपये की नकदी के साथ तीन लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नवसारी (गुजरात), 27 जुलाई गुजरात में नवसारी पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जांच के दौरान एक वाहन से 88 लाख रुपये की बेनामी नकदी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया । एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया ।

तीनों की पहचान महाराष्ट्र में नासिक के मिलिंद यशवंत और मेहसाणा जिले में ऊंझा के जयेश पटेल और विपुल पटेल के तौर पर हुई ।

यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.

अधिकारी ने बताया, ‘‘यशवंत कार ड्राइवर है जबकि जयेश और विपुल एक कंपनी में काम करते हैं। गंडेवी के पास कार को रूकवाया गया । उस समय तीनों नासिक से सूरत की ओर जा रहे थे। ’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘उनसे 88 लाख रुपये के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने कहा कि वे नासिक की एक कंपनी में काम करते हैं और यह नकदी नासिक के पंचवटी इलाके के किसी शैलेष पटेल की है। ’

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सूरत के बाबू वढेर को यह नकदी दी जाने वाली थी।

उन्होंने बताया कि नकदी जब्त कर ली गयी और पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)