Gujarat Shocker: कुएं में पानी पीने गयी 3 लड़कियां डूबीं, पुलिस जांच में जुटी
River drown | Photo- Pixabay

गोधरा, 12 जून : गुजरात के पंचमहल जिले के सिमालिया गांव में स्थित एक कुएं में गिरने से पांच साल की एक बच्ची समेत तीन लड़कियां डूब गईं. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को हुई. दमावव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के घोघंबा तालुका के एक ही गांव में रहने वाली तीन लड़कियां जंगल में मवेशी चराने के लिए एक साथ गई थीं.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ''एक लड़की खेत में कुएं पर पीने पीने गयी थी कि तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई. दो अन्य लड़कियां उसे बचाने के लिए कुएं की ओर दौड़ीं लेकिन वे भी संतुलन खो बैठीं और कुएं में जा गिरी. नतीजतन, तीनों लड़कियां डूब गईं.'' इस बीच, जब नाबालिग लड़कियां देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और बाद में उनके शवों को कुएं में पाया. यह भी पढ़ें : Haryana Blanket Factor Fire Video: पानीपत में कंबल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलती आई नजर

अधिकारी ने बताया कि शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के दमावव थाने में दुर्घटनावश मौत का मुकदमा दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि मृत बच्चियों की पहचान कीर्ति (पांच), सरस्वती (10) और ललिता (12) के रूप में हुई है