पाटन (गुजरात), 14 नवंबर गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को एक एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगे एक खेत में चली गयी। कार की चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन किसानों की मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Haryana: हिमाचल प्रदेश दौरे पर बीमार हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कल्याणपुरा गांव में सुबह आठ बजे यह दुर्घटना हुई जिसमें तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई।
राधनपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “एसयूवी कार के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण गाड़ी सड़क से खेत में चली गई जहां किसान काम कर रहे थे।”
यह भी पढ़े | बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पाकिस्तान पर किया हमला, कहा- PAK लत्तखोर है.
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान धनभाई ठाकोर (30), प्रभु ठाकोर (35) और नाभा ठाकोर (40) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए राधनपुर रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चालक, कच्छ से एक परिवार को लेकर पालनपुर जा रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)