नई दिल्ली:- पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसी ही नापाक हरकत गुरुवार पाकिस्तान ने की. उनकी सेना सीजफायर का उलंघन कर गोले दागे. जिसमें निर्दोष लोगों समेत के सेना दो जवान शहीद हो गए. जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर देश के नेता खुलकर बोलने लगे हैं और पाकिस्तान को जमकर कोस रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता और बीजेपी नेता मनोज तिवार ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा से निर्दोषों पर अटैक करता रहा है. वो 'लत्तखोर' की भूमिका में है. इस स्थिति में देश के लोगों को खासकर विपक्षी पार्टियों को भी ये सोचना चाहिए कि आप गाहे बगाहे देश के शत्रुओं को जो शक्ति देते हो इससे बाज आइए और अपने देश के साथ खड़े होइए.
बता दें कि उत्तर कश्मीर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने कई सेक्टरों में बिना उकसावे के फायरिंग की, जिसमें दो जवान और एक बीएसएफ अधिकारी शहीद हो गए थे. जिसके जवाब में भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी में पाकिस्तान के करीब सात जवान मारे गए हैं. साथ ही सेना ने दुश्मन के ठिकानों, आतंकी लांच पैड और फ्यूल डंप्स को क्षतिग्रस्त कर दिया. भारत के इस जवाब में पाकिस्तान के 8 से 9 सैनिक मारे गए. Diwali 2020: जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ पीएम मोदी की दिवाली, बोले- देश के हर नागरिक को भारतीय सैनिकों की वीरता पर गर्व.
ANI का ट्वीट:-
पाकिस्तान हमेशा से निर्दोषों पर अटैक करता रहा है। वो 'लत्तखोर' की भूमिका में है... इस स्थिति में देश के लोगों को खासकर विपक्षी पार्टियों को भी ये सोचना चाहिए कि आप गाहे बगाहे देश के शत्रुओं को जो शक्ति देते हो इससे बाज आइए और अपने देश के साथ खड़े होइए: भाजपा नेता मनोज तिवारी https://t.co/8CRcamyJfX pic.twitter.com/tBtn909bKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
भारतीय सेना ने एलओसी के पास जवाबी कार्रवाई के रूप में भारी गोलाबारी की और एलओसी के 200 किलोमीटर के दायरे में पाकिस्तान के कई आर्मी बंकरों, फ्यूल डंप्स, और लॉन्च पैड को क्षतिग्रस्त कर दिया. भारतीय सेना ने इस बाबत वीडियो भी रिलीज किया, जिसमें एलओसी के पास पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है. ( आईएएनएस इनपुट)