Diwali 2020: देशभर में दिवाली की धूम मची है और हर कोई दीयो के इस उत्सव को हर्षोल्लास से मना रहा है. इस बीच दिवाली के पावन अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) स्थित जैसलमेर (Jaisalmer) के लोंगेवाला पोस्ट (Longewala Post) पर सैनिकों (Soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) मनाई. दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचकर पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सैनिकों (Indian Soldiers) की वीरता और शौर्य पर गर्व करता है. भारतीय सैनिकों की वीरता को सलाम करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के 130 करोड़ देशवासी आज आपके साथ मजबूती से खड़े हैं. आज हर भारतीय को सैनिकों की ताकत और बहादुरी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि आप बर्फ से ढके पहाड़ों पर हो या रेगिस्तान में हो, मेरी दिवाली केवल तभी पूरी होती है, जब मैं आपके बीच आता हूं. आपके चेहरे की खुशी देखने के बाद मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है.
राजस्थान के जैसलमेर में लोगेंवाला पोस्ट से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई. आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं. यह भी पढ़ें: जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर जवानों संग दीवाली मनाएंगे PM Modi, 1971 की लड़ाई में यहीं सेना ने PAK को चटाई थी धुल
सैनिकों के साथ पीएम मोदी की दिवाली
आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #Diwali https://t.co/exq8xDu8pt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
आगे उन्होंने कहा कि देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है. इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है.
लोंगेवाला पोस्ट पर पीएम मोदी
देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज़्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/CZUgd9AJ5B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
भारतीय सेना के जवानों का जोश बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है. आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है. यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2020: राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली के अवसर पर दी बधाई, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें
भारत ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत
जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/7Mmr8jW03h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
गौरतलब है कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत की रणनीति साफ है. आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है, लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा. आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है. इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है.