देश की खबरें | गुजरात: अहमदाबाद में पशुपालक से 10,000 रुपये रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

अहमदाबाद, 13 अक्टूबर गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने यहां एक पशुपालक से 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) से सम्बद्ध इंस्पेक्टर एफ एम कुरैशी को मंगलवार को शहर के सरदारनगर इलाके के एक होटल में रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि एक पशुपालक ने हाल ही में एसीबी से संपर्क किया था और दावा किया था कि आरोपी पुलिसकर्मी उसकी आवारा गायों को नहीं पकड़ने के लिए 10,000 रुपये की मासिक रिश्वत देने का उस पर दबाव बना रहा था।

अधिकारी ने कहा कि कुरैशी ने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर शिकायतकर्ता मासिक रिश्वत समय पर जमा करने में विफल रहता है तो वह प्राथमिकी दर्ज कर लेगा।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोमवार को 10 हजार रुपये मासिक रिश्वत और 10 हजार रुपये 'दिवाली बोनस' के रूप में मांगे थे और जब शिकायतकर्ता ने पूरी राशि जुटा पाने में असमर्थता व्यक्त की, तो वह 10,000 रुपये लेने को तैयार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी ने 10,000 रुपये के अलावा आरोपी के कब्जे से 92,000 रुपये नकद भी बरामद किए और गांधीनगर में उसके आवास की तलाशी ली।

एसीबी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पाया गया कि कुरैशी पर 2013 में एक बलात्कार का भी मामला दर्ज किया गया था।

बयान में कहा गया है कि बलात्कार की शिकायत के कुछ दिनों बाद, शहर की सोला पुलिस ने गुजरात उच्च न्यायालय के बाहर कथित रूप से देसी बम लगाने के आरोप में आरोपी कुरैशी पर फिर से मामला दर्ज किया था। उस वक्त वह वहां सुरक्षा प्रभारी था।

यह आरोप लगाया गया था कि उसने सहानुभूति हासिल करने और बलात्कार की शिकायत के बाद नायक के रूप में उभरने के लिए देसी बम लगाया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2016 में एक सत्र अदालत ने उसे देसी बम लगाने के मामले में बरी कर दिया था।

सुरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)