देश की खबरें | गुजरात के मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

अहमदाबाद, आठ जुलाई गुजरात के एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले पटेल ने कहा, " मंत्री को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

यह भी पढ़े | RBSE Rajasthan Board 12th Science Result 2020 Declared: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in. पर ऐसे करें चेक.

गांधीनगर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से पहले पटेल ने यह जानकारी दी।

वलसाड जिले से भाजपा के विधायक संक्रामक बीमारी के चपेट में आने वाले राज्य के पहले मंत्री हैं।

यह भी पढ़े | कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना/आत्मानिर्भर भारत के तहत 3 महीने के लिए EPF योगदान 24% के विस्तार को दी मंजूरी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कोविड-19 से संक्रमित गुजरात में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को मंगलवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था।

सूरत से भाजपा के एक विधायक और बनासकांठा जिले से कांग्रेस विधायक के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)