खेल की खबरें | गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को सात विकेट पर 125 रन पर रोका

बेंगलुरु, 27 फरवरी डिएंड्रा डॉटिन (31 रन पर दो विकेट) और बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर (16 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में बृहस्पतिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट पर 125 रन पर रोक दिया।

आरसीबी ने आखिरी चार ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 34 रन बना कर इस लीग में अपने सबसे छोटे स्कोर की बराबरी की ।

सिर्फ एक जीत के साथ अंक तालिका में निचले पायदान पर काबिज गुजरात की टीम के लिए कप्तान एशले गार्डनर (22 रन पर एक विकेट) और काशवी गौतम (17 रन पर एक विकेट) ने भी प्रभावी प्रदर्शन किये।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान स्मृति मंधाना (10 रन), डैनी वायट-हॉज (4 रन) और शानदार लय में चल रही एलिस पेरी (शून्य) को पावरप्ले के अंदर आउट होने से आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया।  पेरी ने अपनी पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक बनाए थे, जिसमें दो पारियां 80 रन से अधिक की थी।

कनिका आहूजा (28 गेंदों पर 33 रन) और राघवी बिष्ट (19 गेंदों पर 22 रन) आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच में वापसी करने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 48 रन जोड़े।

कनिका ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। पारी के इस आठवें ओवर में 18 रन बनाये।

कनिका ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जबकि राघवी ने एक चौका और एक छक्का लगाया। मेघना सिंह के खिलाफ लांग ऑन के ऊपर से लगाया गया उनका छक्का शानदार था।

इस साझेदारी को भारती फुलमाली ने राघवी को रन आउट कर तोड़ा। इसके तुरंत बाद तनुजा ने कनिका को चलता किया।

जॉर्जिया वेरहैम (नाबाद 20) और ऋचा घोष (नौ रन) ने 21 रन की साझेदारी के साथ दबदबा कायम करने कोशिश की लेकिन काशवी के यॉर्कर पर ऋचा के बोल्ड होने से मैच पर गुजरात का नियंत्रण बरकरार रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)