गांधीनगर: गुजरात के नये मुख्यमंत्री नामित किये गए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने रविवार शाम राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था.राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पटेल के साथ रूपाणी, भाजपा आलाकमान की ओर से भेजे गये पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रह्लाद जोशी, प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल आदि उपस्थित थे.
पटेल का नाम संभावित दावेदारों में नहीं चल रहा था और आज अचानक से सामने आया. वह पार्टी विधायकों की बैठक में निर्विरोध विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज भवन पहुंचे. भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए पत्र सौंपा जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल के मुताबिक पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Gujarat CM-elect Bhupendra Patel meets Governor Acharya Devvrat at Raj Bhavan in Gandhinagar. Former CM Vijay Rupani and state BJP chief CR Patil also present pic.twitter.com/aVdDTurCRL
— ANI (@ANI) September 12, 2021
वहीं गुजरात के नये मुख्यमंत्री चुने जाने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया हैं. पटेल ने अपने बयान में कहा कि राज्य में अधूरे पड़े कामों को वे पूरा करेंगे.