नवसारी, 21 अप्रैल गुजरात के नवसारी जिले में लॉकडाउन के दौरान साइकिल से ओडिशा जाने की कोशिश कर रहे 11 प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक पी पी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि मजदूरों ने ओडिशा जाने के लिये गलत रास्ता चुन लिया था, जो सूरत से 1500 किमी दूर है। रविवार को नवसारी पुलिस ने उन्हें गुजरात को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से गुजरते समय पकड़ लिया।
उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 188,269 और 270 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया और सूरत के पांडेसरा इलाके में भेज दिया गया।
पिछले कुछ हफ्तों में ओडिशा और देश के कई अन्य राज्यों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर सूरत में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने राज्य वापस भेजे जाने की मांग कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)