अहमदाबाद, 27 जुलाई गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.
विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है।
विभाग के अनुसार राज्य भर में कोविड-19 के 1,015 मरीज ठीक हो गए।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
गुजरात में अब तक कोविड-19 के 41,380 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 13,146 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 81 की हालत नाजुक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)