देश की खबरें | ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ अक्टूबर ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान नोएडा के सदरपुर गांव के निवासी अश्वनी उर्फ चीकू, प्रिंस और नोएडा सेक्टर-117 के निवासी शशांक के रूप में हुई है जिनके पास से देसी तमंचे, कारतूस, लूटी हुई एक कार बरामद की गई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज सुबह सूरजपुर थाने की पुलिस देवला कट के पास जांच कर रही थी तभी एक कार में सवार कुछ लोग आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

उन्होंने बताया कि कार सवार रुकने के बजाय भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया। अवस्थी ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलाना शुरू दिया जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पैर में गोली लगने से अश्वनी, प्रिंस और शशांक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद की गई कार छह अक्टूबर को गांव खोदना खुर्द के पास से लूटी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)