'महाराज' के रिलीज की अनुमति देने के लिए न्यायपालिका के आभारी हैं: यशराज फिल्म्स

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘‘महाराज’’ के निर्माता यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म के रिलीज पर अंतरिम रोक हटाने के बाद न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Vijay Setupathi (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 22 जून : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘‘महाराज’’ के निर्माता यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा फिल्म के रिलीज पर अंतरिम रोक हटाने के बाद न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया है. गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘महाराज’’ फिल्म में वैष्णव पुष्टिमार्ग संप्रदाय को निशाना नहीं बनाया गया है, जैसा कि इसके सदस्यों ने आरोप लगाया था.

फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका दायर करके दावा किया गया था कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. फिल्म देखने के बाद अदालत ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक या अपमानजनक नहीं है. अदालत ने इसे स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की अनुमति दी. यह भी पढ़ें : Mumbai: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी और तोड़फोड़ करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि यह फिल्म भारत के महानतम समाज सुधारकों में से एक करसनदास मुलजी को एक श्रद्धांजलि है. इसने कहा, ‘‘हम फिल्म महाराज की रिलीज की अनुमति देने के लिए न्यायपालिका के आभारी हैं.’’ ‘‘महाराज’’ में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे के अलावा शारवरी वाघ विशेष भूमिका में हैं.

Share Now

\