जगरेब (क्रोएशिया), 10 जुलाई: युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2023 सुपर यूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे चरण में पांचवें स्थान पर रहे, जबकि हमवतन दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया. ब्लिट्ज वर्ग में शुरुआती दिन औसत प्रदर्शन करने वाले गुकेश ने दूसरे दिन अच्छी वापसी करते हुए 6.5 अंक हासिल किए। उन्होंने इस दौरान आनंद, फैबियानो कारुआना (अमेरिका) और जान-क्रिज्सटोफ डुडा (पोलैंड) जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को पराजित किया. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Emotional Post: डोमिनिका टेस्ट से पहले विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ साझा किया भावुक पोस्ट, लिखी ये बात
रैपिड वर्ग में टूर्नामेंट में पहली बार आनंद को हराने वाले गुकेश ने रविवार को ब्लिट्ज में इस पांच बार के विश्व चैंपियन को 34 चालों में हराया. इस 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने ब्लिट्ज वर्ग के दूसरे दिन की शुरुआत रिचर्ड रापोर्ट (रोमानिया) पर जीत के साथ की और फिर दिग्गज कारूआना को हराकर चौंका दिया.
वह हालांकि शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) की चुनौती से पार नहीं पा सके। उन्होंने इसके बाद आनंद पर जीत के साथ अच्छी वापसी की. गुकेस को अलिरेजा फिरोजा से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह इसके बाद जीत की हैट्रिक लगाने में सफल रहे. इस खिलाड़ी ने कॉन्स्टेंटिन लुपुलेस्कु (रोमानिया), डूडा और इवान सारिक (क्रोएशिया) पर जीत दर्ज की.
उन्होंने इयान नेपोम्नियाचची के खिलाफ ड्रॉ खेला और 19.5 अंक (रैपिड + ब्लिट्ज) के स्कोर के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया. आनंद ने रैपिड वर्ग में शानदार तरीके से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. उन्होंने ब्लिट्ज के पहले दिन केवल तीन अंक बनाए और फिर दूसरे दिन 3.5 अंक बनाए. इस अनुभवी भारतीय का अभियान 16.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने संभावित 36 में से 26 अंकों के साथ शीर्ष पुरस्कार और इनाम के तौर पर 40,000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) हासिल किया. उन्होंने ब्लिट्ज वर्ग में अविश्वसनीय प्रदर्शन (सभी नौ मैचों में जीत) किया. नेपोम्नियाचची (22.5) दूसरे, जबकि कारूआना (21.5) तीसरे स्थान पर और फिरोजा (21) चौथे स्थान पर रहे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)