Graham Thorpe Suicide: ग्राहम थोर्प ने अवसाद और चिंता से जूझने के बाद अपनी जान गंवाई, पत्नी ने किया खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प पिछले दो वर्षों में अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे जिसके कारण आखिर में उनकी जान चली गई. थोर्प की पत्नी अमांडा ने यह खुलासा किया है.

Photo Credit: X

 Graham Thorpe Suicide: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प पिछले दो वर्षों में अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे जिसके कारण आखिर में उनकी जान चली गई. थोर्प की पत्नी अमांडा ने यह खुलासा किया है. थोर्प का पांच अगस्त को 55 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन की घोषणा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की थी लेकिन इसका कारण नहीं बताया था.

अब उनकी पत्नी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि उन्होंने निधन से पहले खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी. ‘द टाइम्स’ ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा, ‘‘पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए.’’ उन्होंने कहा,‘‘वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए.’’ यह भी पढ़ें: Rohit Sharma’s Cricket Academy in Jakarta: धवल कुलकर्णी ने जकार्ता में रोहित शर्मा की ‘क्रिक किंगडम’ क्रिकेट अकादमी का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

थोर्प की याद में पिछले शनिवार को फ़र्नहैम क्रिकेट क्लब और चिपस्टेड क्रिकेट क्लब के बीच मैच शुरू होने से पहले एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटियों किटी (22) और एम्मा (19) ने भाग लिया था. अमांडा ने कहा,,‘‘ग्राहम पिछले कुछ वर्षों से अवसाद और चिंता से पीड़ित थे. इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में कई दिन बिताने पड़े। वह अवसाद और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\