नयी दिल्ली, आठ नवंबर सरकार ने शुक्रवार को चिकित्सा उपकरण उद्योग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए 500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक योजना शुरू की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
इस योजना में महत्वपूर्ण कलपुर्जों और सहायक उपकरणों का विनिर्माण, कौशल विकास, नैदानिक अध्ययनों के लिए सहायता, साझा बुनियादी ढांचे का विकास और उद्योग संवर्धन शामिल हैं।
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि यह योजना क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है और इससे न केवल उद्योग को मदद मिलेगी, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी यह एक लंबी छलांग होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक काम करने वाली सरकार है और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने नए रास्ते खोले हैं।
नड्डा ने चिकित्सा उपकरण उद्योग से इस योजना का अच्छा लाभ उठाने की अपील की और उद्योग को भरोसा दिया कि औषधि विभाग हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)