जरुरी जानकारी | सरकार का कंपनियों से विनिर्माण क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेशन सेंटर बनाने का आग्रह

नयी दिल्ली, 31 मई सरकार ने टाटा, हुंदै और एप्पल सहित 100 से अधिक कंपनियों और यूनिकॉर्न से विनिर्माण क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने का आग्रह किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कॉरपोरेट इनक्यूबेशन पर कंपनियों के साथ एक पुस्तिका साझा की है।

अधिकारी ने कहा, ''हमने 100 से अधिक कंपनियों से अपने विनिर्माण इनक्यूबेटर बनाने का अनुरोध किया है। हमने टाटा, हुंदै और एप्पल जैसी कंपनियों के साथ ही यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप) से भी अनुरोध किया है। हम इस क्षेत्र में पीछे हैं, और हमने निकट भविष्य में 50 ऐसी संस्थाएं बनाने का आंतरिक लक्ष्य रखा है।''

राष्ट्रीय सीमेंट और निर्माण सामग्री परिषद (एनसीसीबी) ने पहले ही ऐसा एक केंद्र स्थापित कर दिया है।

किसी भी देश के लिए एक मजबूत विनिर्माण आधार विकसित करना जरूरी है, क्योंकि यह नवाचार और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है। रोजगार, आजीविका और जीवन स्तर को बढ़ाता है तथा आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करता है।

अधिकारी ने कहा, ''विनिर्माण स्टार्टअप को बढ़ाने और उनमें तेजी लाने के लिए परिवेश से जुड़े पक्षों से समर्थन की जरूरत होती है।''

उन्होंने कहा कि ये इनक्यूबेटर स्टार्टअप को उत्पाद विकास और प्रारंभिक चरण के विनिर्माण का समर्थन करने के लिए साझा सुविधाएं मुहैया कराते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)