कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अपील, कहा- पश्चिम एशिया में परेशान भारतीय कामगारों को वापस लाने की व्यवस्था करे सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण पश्चिम एशियाई देशों में हजारों भारतीय कामगार मुश्किल का सामना कर रहे हैं और ऐसे में सरकार को उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन लोगों को कुछ दिनों के लिए पृथक वास में रखने की योजना भी बनानी चाहिए.

राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट के कारण पश्चिम एशियाई देशों में हजारों भारतीय कामगार मुश्किल का सामना कर रहे हैं और ऐसे में सरकार को उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन लोगों को कुछ दिनों के लिए पृथक वास में रखने की योजना भी बनानी चाहिए.

गांधी ने ट्वीट किया, ''पश्चिम एशिया में कोविड-19 (Covid-19) के संकट और कारोबारों के बंद होने से हजारों भारतीय कामगार बहुत मुश्किल में हैं और वे भारत लौटने के लिए परेशान हैं."

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संबोधन से पहले घेरा, कहा- लॉकडाउन से किसानों और मजदूरों को हो रही तकलीफ

उन्होंने कहा कि सरकार को हमारे इन भाई एवं बहनों को वापस लाने के लिए विमानों की व्यवस्था करनी चाहिए और यह उन्हें पृथक रखने की योजना के साथ किया जाए.

Share Now

\