Neet Exam: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के परिणाम में ‘गड़बड़ियों’ में सुधार के लिए कदम उठाए सरकार: प्रियंका गांधी
Credit -ANI

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि सरकार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) की परीक्षा के परिणाम से जुड़ी ‘गड़बड़ियों’ को सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा में 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए कृपांक की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समीति का गठन किया है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब आरोप लगे हैं कि ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अंक बढ़ा-चढ़ाकर दिये गए हैं जिसके कारण 67 अभ्यर्थियों को प्रथम स्थान मिला है।

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नीट जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, परिणाम से जुड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए?’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ व्यवस्था द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए। सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे।’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)