जरुरी जानकारी | सरकार ने 1.08 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद की

नयी दिल्ली, 21 जनवरी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार ने चालू खरीफ विपणन सत्र में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1.08 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद की है।

खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से शुरु होता है।

खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2020-21 में, सरकार एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से एमएसपी पर खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखे है।’’

भारतीय खाद्य निगम और अन्य राज्य एजेंसियों ने 20 जनवरी तक 575.36 लाख टन धान की खरीद की है, जो पिछले विपणन वर्ष की इसी अवधि के 466.22 लाख टन धान की खरीद से 23.41 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

बयान में कहा गया है, ‘‘लगभग 82.08 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य 1,08,629.27 करोड़ के साथ केएमएस खरीद कार्यों से लाभान्वित हो चुके है।’’

धान की अब तक 575.36 लाख टन की कुल खरीद में से पंजाब ने अकेले 202.77 लाख टन का योगदान किया है।

हजारों किसान, मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से, राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सीमाओं पर, तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी के लिए एक कानूनी गारंटी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)