जरुरी जानकारी | सड़क परिवहन की लागत कम करने पर सरकार दे रही है ध्यान: वीके सिंह

नयी दिल्ली, 19 सितंबर सरकार सड़क परिवहन की लागत को कम करने के लिये कई कदम उठा रही है, जिससे आम लोगों के लिये सामान व सेवाएं सस्ती हो जायेंगी। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने शनिवार को यह टिप्पणी की।

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री उद्योग व वाणिज्य संगठन एसोचैम के द्वारा आयोजित एक वैश्विक आभासी शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.

एसोचैम के एक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया है कि केंद्र सरकार कई पहलों पर काम कर रही है, जिससे सड़क परिवहन की लागत में कमी आयेगी। इससे आम आदमी को लाभ पहुंचाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की लागत कम होगी।

मंत्री ने कहा कि सरकार सभी प्रमुख बंदरगाहों को राजमार्ग संपर्क से जोड़ने के लिये भी काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पहल कर रही है।

यह भी पढ़े | मोदी सरकार से हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा तो CM अमरिंदर सिंह ने बताया नाटक, बोले- बहुत देर से उठाया गया छोटा कदम.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं युवाओं द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने से होती हैं। उन्होंने कहा, "हम उन बाधाओं को दूर करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिनसे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और साथ ही दुर्घटना के शिकार लोगों का तेजी से इलाज सुनिश्चित हो सकेगा।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)