नयी दिल्ली, चार सितंबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्र आंध्र प्रदेश में बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है और उसने विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है जो राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लेगी और तत्काल राहत के लिए सिफारिशें करेगी. बारिश और बाढ़ के कारण राज्य में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ के कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों, खासकर विजयवाड़ा में काफी नुकसान हुआ है.
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शाह ने कहा कि मोदी सरकार आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने आज अतिरिक्त सचिव (आपदा प्रबंधन) के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम गठित की.’’
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘यह टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी, बाढ़ प्रबंधन, जलाशय प्रबंधन, बांध सुरक्षा के मुद्दों आदि का मौके पर जाकर आकलन करेगी और तत्काल राहत के लिए सिफारिशें करेगी.’’ आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 6.44 लाख हो गई और 193 राहत शिविरों में 42,707 लोगों ने शरण ली हुई है.
सात जिलों-गुंटूर, बापटला, पालनाडु, कृष्णा, एलुरु और पश्चिम गोदावरी में अधिकारियों ने आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए 63,894 परिवारों की पहचान की है. भीमावरम से गुडीवाड़ा तक धान के हजारों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं. आंध्र प्रदेश में 3,312 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. साथ ही, 1.69 लाख हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गई हैं और 18,424 हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी फसलें नष्ट हो गईं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)