नयी दिल्ली, नौ नवंबर सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में अब तक 41,066.80 करोड़ रुपये से अधिक के 209.52 लाख टन धान की खरीद की है।
खरीफ विपणन सत्र 2021-22 अक्टूबर से सितंबर तक का है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए सरकार की नोडल एजेंसी है।
खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू खरीफ विपणन सत्र में आठ नवंबर तक 209.52 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है।
धान की खरीद चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और बिहार से की गई है।
सरकार ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 41,066.80 करोड़ रुपये की खरीद की गई है, जिससे लगभग 11.57 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।
पिछले वर्षों की तरह इस साल भी धान खरीद सुचारू रूप से चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)