गोरखपुर, 18 नवंबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 22 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में करणी सेना ने सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 48 घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किये जाएंगे।
विशाल सिंह नाम के युवक की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
करणी सेना के नेता वीरू सिंह ने हौली बलिया गांव में विशाल के परिवार से मुलाकात की और बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ मामले पर चर्चा कर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पुलिस को 48 घंटे के अंदर विशाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मोहलत दी है और अगर गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किये जाएंगे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विशाल की हत्या के मामले में चार आरोपियों रजा खान, फैज राईनी, राहुल और विनोद जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विशाल के परिवार के अनुसार, जायसवाल का उनके साथ पहले से जमीन को लेकर विवाद था और उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर विशाल की हत्या की साजिश रची।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 16 नवंबर की रात करीब नौ बजे विशाल को उसके घर से बुलाया गया और बाद में वह रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया।
उन्होंने बताया कि विशाल के सीने में गोली मारी गयी थी और उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
शर्मा ने बताया, “हम व्यक्तिगत दुश्मनी सहित सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं और सबूतों व परिवार के आरोपों के आधार पर काम कर रहे हैं।”
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पूछताछ के लिए गोरखपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों का पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का इस्तेमाल किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)