अनूपपुर, नौ जुलाई: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में वेंकटनगर एवं निगोरा रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार दोपहर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी रामजी लाल मीणा ने बताया कि यह हादसा बिलासपुर-कटनी मार्ग पर वेंकटनगर एवं निगोरा रेलवे स्टेशनों के बीच ऐलान नदी के पास निर्मित पुल के पास करीब तीन बजे दोपहर को हुई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारण इस मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. मीणा ने बताया, ‘‘इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.’’
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह मालगाड़ी बिलासपुर से कोयला लाद कर जबलपुर की ओर जा रही थी. मीणा ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
मीणा ने बताया कि हादसे के बाद तीसरी लाइन अभी बंद कर दी गई है. इसके अलाबा, दोनों लाइनों पर अनवरत रेल यातायात चल रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)