जरुरी जानकारी | जवाहर लाल नेहरू बदंरगाह पर माल आवागमन अक्टूबर में 5.4 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, छह नवंबर जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) पर अक्टूबर में कुल माल आवागमन सालाना आधार पर 5.34 प्रतिशत बढ़कर 57.3 लाख टन रहा। जेएनपीटी देश का प्रमुख कंटेनर बंदरगाह है।

जेएनपीटी ने शुक्रवार को कहा कि समीक्षावधि में कंटेनर का आवागमन 11.24 प्रतिशत बढ़कर 4,23,155 टीईयू रहा। टीईयू कंटेनर को मापने की इकाई है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक सरकार दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएगी: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा.

जेएनपीटी ने अक्टूबर 2020 में रिकॉर्ड 548 ट्रेन से माल का आवागमन संभाला। इससे पहले इसका उच्चतम स्तर मई 2011 में 536 ट्रेन का था।

कंटेनर के कुल आवागमन में से जेएनपीटी के कंटेनर टर्मिनल ने अक्टूबर में 52,087 टीईयू को संभाला। यह पिछले साल के मुकाबले 3.37 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़े | Coronavirus: CM केजरीवाल ने कहा- मास्क लगाने का प्रचार प्रसार किसी आंदोलन की तरह करने की जरूरत.

इसके अलावा न्हावा शेवा इंटरनेशल कंटेनर टर्मिनल का कंटेनर प्रबंधन 77 प्रतिशत बढ़कर 64,254 टीईयू और भारत-मुंबई कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड का कंटेनर प्रबंधन 11.82 प्रतिशत बढ़कर 72,766 इकाई रहा।

जेएनपीटी ने कहा कि इस माह में उसने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस दौरान उसके तरल माल टर्मिनल ने 10,753.07 करोड़ टन एलपीजी का प्रबंधन किया। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। इससे पहले सबसे ऊंचा स्तर पिछले साल अगस्त में 9,287.7 करोड़ टन था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)