अच्छी फिल्में ही व्यावसायिक रूप से सफल होती हैं: सलमान खान
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 30 नवंबर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि अगर फिल्म की पटकथा अच्छी हो तो लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आते हैं. खान की फिल्म “अंतिम: द फाइनल ट्रूथ” हाल में रिलीज हुई है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में सलमान के रिश्तेदार आयुष शर्मा और लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री महिमा मकवाना ने भी काम किया है.

यह मराठी फिल्म “मुलशी पैटर्न” (2018) पर आधारित है और किसानों की समस्याओं को दिखाया गया है. खान ने पीटीआई- को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “केवल एक चीज, पटकथा ही लोगों को सिनेमाघरों तक लाती है. यह भी पढ़ें: Belly Dance Video: इस लड़की ने जबरदस्त बेली डांस मूव्स से इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो हुआ वायरल

यह पूरी तरह से प्रोमो, ट्रेलर पर निर्भर करता है और एक बार लोग पसंद करने लगते हैं तो वे सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखते हैं. इसके बाद एक दूसरे से बातचीत के जरिये फिल्म का प्रचार होता है.”