देश की खबरें | ‘स्वर्ण आंध्र प्रदेश विजन’ का लक्ष्य सालाना आय 36 लाख रुपये तक बढ़ाना : मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

अमरावती (आंध्र प्रदेश), सात दिसंबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि ‘स्वर्ण आंध्र प्रदेश विजन’ 2047 तक राज्य के लोगों की सालाना आय करीब 36 लाख रुपये तक बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो मौजूदा स्तर से 15 गुना अधिक है।

बापट्ला में ‘अभिभावक-शिक्षक बैठक’ को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने की ओर अग्रसर है और इसके तहत अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संपर्क पर भी जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘स्वर्ण आंध्र प्रदेश विजन, 2047’ का लक्ष्य वार्षिक आय को (प्रति वर्ष) 42,000 से 43,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 36.33 लाख रुपए) तक बढ़ाना है, जो वर्तमान स्तर से 15 गुना अधिक है। यदि आप आय बढ़ाना चाहते हैं, तो धन का सृजन करना होगा। यदि आप धन का सृजन करना चाहते हैं, तो छात्रों को ज्ञान अर्जित करना चाहिए।’’

नायडू ने कहा कि राज्य में 44,000 से अधिक सरकारी स्कूलों में लगभग 35 लाख छात्र पढ़ रहे हैं।

राज्य में बड़े स्तर पर ‘अभिभावक-शिक्षक बैठक’ आयोजित की जा रही है जिसमें सभी सरकारी स्कूलों के 1.20 करोड़ अभिभावक, शिक्षक और छात्र भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जनसंख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया, क्योंकि भविष्य में देश में वृद्ध लोगों की संख्या अधिक होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)