जरुरी जानकारी | सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित, चांदी भी स्थिर

नयी दिल्ली, सात फरवरी राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च मूल्य पर स्थिर बना रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार छठे सत्र में अपना रिकॉर्ड-बनाने का सिलसिला जारी रखा था और 270 रुपये चढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा।

इस बीच, चांदी की कीमतें भी लगातार दूसरे सत्र में 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी आई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में सकारात्मक कारोबार हुआ। बाजार प्रतिभागियों का ध्यान आगामी अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर केंद्रित है, जो आर्थिक दृष्टिकोण और फेडरल रिजर्व के भविष्य के नीतिगत रुख के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।’’

विदेशी बाजारों में अप्रैल आपूर्ति वाला कॉमेक्स सोना वायदा 13.90 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,890.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में उपाध्यक्ष (जिंस एवं मुद्रा शोध) प्रणव मेर ने कहा, ‘‘आने वाले अमेरिकी गैर-कृषि श्रमिक आंकड़े और डॉलर सूचकांक में मामूली सुधार से पहले सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के आसपास मंडराता हुआ देखा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभावों को लेकर अनिश्चितता के बीच अंतर्निहित रफ्तार सकारात्मक बनी हुई है, जिससे वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।’’

मार्च आपूर्ति के लिए चांदी वायदा 0.27 प्रतिशत बढ़कर 32.73 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)