Gold Silver Prices: सोना 450 रुपये चढ़ा, चांदी भी मजबूत
(Photo : X)

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 450 रुपये की तेजी के साथ 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. यह कम से कम दूसरी बार है जब सोने की कीमतें चार दिसंबर के 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गई हैं. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 400 रुपये चढ़कर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,080 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी भी तेजी के साथ 24.31 डॉलर प्रति औंस हो गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बाद कॉमेक्स हाजिर सोना तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.’’ गांधी ने कहा, बृहस्पतिवार को जारी होने वाला अमेरिकी रोजगार के आंकड़े वृहद मोर्चे पर अधिक संकेत देंगे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति में संभावित बदलावों के बारे में और जानकारी प्रदान करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)