जरुरी जानकारी | सोने में 454 रुपये और चांदी में 751 रुपये की तेजी

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 454 रुपये बढ़कर 51,879 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है।

पिछले कारोबारी दिवस में सोना 51,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ.

इसी तरह सर्राफा बाजार में चांदी भी 751 रुपये के उछाल के साथ 63,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 62,376 रुपये प्रति किग्रा रही थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 454 रुपये की तेजी आई।’’

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस दुष्कर्म मामले के आरोपियों पर इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता निजाम मलिक हुए गिरफ्तार, मामला दर्ज.

मंगलवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)