जरुरी जानकारी | सोना 300 रुपये चढ़ा, चांदी में 800 रुपये का उछाल

नयी दिल्ली, 18 फरवरी मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 300 रुपये की तेजी के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 300 रुपये की तेजी के साथ 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी की कीमत भी 800 रुपये की तेजी के साथ 99,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछला बंद भाव 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘शुल्क को लेकर वैश्विक अनिश्चितता के कारण सोने में सकारात्मक रुझान जारी रहा। बैंकों और कोषों द्वारा सुरक्षित-संपत्ति में उच्च आवंटन बनाए रखने के साथ, सोने को अच्छा समर्थन मिला है।’’

त्रिवेदी ने कहा कि बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के भाषण जैसे प्रमुख कार्यक्रम, साथ ही फेडरल रिजर्व और रिजर्व बैंक की बैठक का ब्योरा आने वाले सत्रों में बाजार की अस्थिरता को बढ़ाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 24.94 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,925.64 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘कॉमेक्स 2,925 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है क्योंकि निवेशक अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव के साथ-साथ यूक्रेन शांति वार्ता के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।’’

इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना लगभग 16 डॉलर बढ़कर 2,912.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘हालांकि, फेडरल रिजर्व के सदस्य पैट्रिक हार्कर की तीखी टिप्पणियों के कारण आगे की बढ़त पर रोक लग गई, जिन्होंने सोमवार रात केंद्रीय बैंक से ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने की वकालत की।’’

एशियाई कारोबारी घंटों में मार्च डिलिवरी वाला कॉमेक्स चांदी वायदा 0.47 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने के कारण जनवरी में उसका सोने का आयात 40.79 प्रतिशत बढ़कर 2.68 अरब डॉलर का हो गया।

जनवरी, 2024 में सोने का आयात 1.9 अरब डॉलर का हुआ।

कुल मिलाकर, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान आयात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 37.85 अरब डॉलर के मुकाबले 32 प्रतिशत बढ़कर 50 अरब डॉलर का हो गया।

आयात में वृद्धि सुरक्षित संपत्ति के रूप में कीमती धातु में मजबूत निवेशक भरोसे को भी दर्शाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)