Gold Silver Price Today: सोना 480 रुपये की मजबूती के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में 410 रुपये की तेजी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 480 रुपये की मजबूती के साथ 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 480 रुपये की मजबूती के साथ 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोना 340 रुपये मजबूत, चांदी 1,110 रुपये उछली
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 410 रुपये की तेजी के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये बढ़कर 61,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,041 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. शुक्रवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में तेजी रही. गांधी ने कहा कि कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोने की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स और बांड प्रतिफल में गिरावट से हाजिर कीमत में तेजी की धारणा को बल मिला.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)