मुंबई, 19 जुलाई गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अगले तीन वर्षों में हरित जीवनशैली के बारे में जन-जागरूकता के प्रसार पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सीतापति ने मंगलवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि गोदरेज कंज्यूमर इस राशि का इस्तेमाल प्लास्टिक की बेहतर खपत को बढ़ावा देने के लिए करेगी।
एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने जैसे नियामकीय उपायों के बीच सीतापति ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाना मौजूदा समस्याओं का जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।
सीतापति ने कहा कि गोदरेज कंज्यूमर के नए उत्पाद 'मैजिक बॉडीवॉश' में सिर्फ 16 प्रतिशत अंश ही प्लास्टिक का है और कंपनी इसे आगे चलकर आठ फीसदी पर लाना चाहती है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)