Goa Shocker: बच्चे के अपहरण की कोशिश के आरोप में पुलिसकर्मी, ‘लाइफगार्ड’ गिरफ्तार
Credit -(Photo : X)

पणजी, 1 सितंबर : उत्तरी गोवा के पेरनेम में फिरौती के लिए डेढ़ साल के एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल और एक ‘लाइफगार्ड’ को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि राज्य पुलिस की भारतीय रिजर्व बटालियन से संबद्ध कांस्टेबल निकेश चारी और ‘दृष्टि मरीन’ के ‘लाइफगार्ड’ संजय नार्वेकर को शनिवार को करगाव गांव से गिरफ्तार किया गया.

दलवी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात को जब बच्चा अपने घर की गैलरी में खेल रहा था, तब चारी और नार्वेकर ने उसे अगवा करने का प्रयास किया. दोनों दोपहिया वाहन पर पहुंचे और चारी ने बच्चे को उठा लिया. हालांकि, बच्चे के दादा ने शोर मचा दिया, जिससे पड़ोसी वहां पहुंच गए. उन्होंने चारी को पकड़ लिया, लेकिन नार्वेकर भागने में सफल रहा.’’ यह भी पढ़ें : KC Tyagi Resignation: केसी त्यागी का जद(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद को मिली जिम्मेदारी

दलवी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में वेंगुर्ला के रहने वाले नार्वेकर को बाद में हिरासत में ले लिया गया. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और गोवा बाल अधिनियम के तहत अपहरण और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. आरोपियों ने हमें बताया है कि उनका बच्चे के माता-पिता से पैसे ऐंठने का इरादा था.’’