Goa: कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक व्यक्ति घायल
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Photo Credits: Facebook)

पणजी, 19 मार्च : दक्षिण गोवा के मोरमुगांव में कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि झड़प शुक्रवार को होली समारोह के दौरान हुई और घायल व्यक्ति की पहचान भाजपा कार्यकर्ता के पिता के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ''दोनों समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.''

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को घायल व्यक्ति से मिलने अस्पताल पहुंचे. सावंत ने फेसबुक पर लिखा, ''चिकालिम अस्पताल में, मोरमुगांव से हमारे कार्यकर्ता के पिता श्री प्रदीप मायकर से मुलाकात की. चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने उनपर हमला किया है. हम हिंसा के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.'' यह भी पढ़ें : Delhi: लाल किला-जामा मस्जिद के बीच बने हैरिटेज पार्क का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

हाल के विधानसभा चुनावों में मोरमुगांव सीट पर कांग्रेस के संकल्प अमोनकर ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री व भाजपा उम्मीदवार मिलिंद नाइक को हराया है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे.