Goa Massacre: बच्चे का हुआ अंतिम संस्कार, मां पर हत्या का आरोप

बेंगलुरु, 10 जनवरी : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उस चार-वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार उसके पिता ने बुधवार को कर दिया, जिसकी हत्या कथित तौर पर उसकी मां ने ही कर दी थी. आरोपी मां सूचना सेठ बेंगलुरु की एआई-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी है. मृतक के पिता वेंकट रमन अपने बच्चे का शव चित्रदुर्ग से लेकर एक स्थानीय अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उसके अंतिम संस्कार का शुरुआती क्रिया-कर्म किया गया.

इसके बाद शव को राजाजी नगर स्थित हरिश्चंद्र घाट ले जाया लाया गया और वहां रमन ने उसका अंतिम संस्कार किया. बच्चे का पोस्टमार्टम मंगलवार को चित्रदुर्ग में हुआ था. सेठ को सोमवार रात को गोवा से बेंगलुरु जाने के दौरान पकड़ लिया गया था, जबकि बच्चे का शव एक सूटकेस में मिला था. उसे गोवा पुलिस के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था. हिरियूर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बच्चे की मौत गला दबाकर की गई. ऐसा लग रहा है कि तकिया या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल किया गया था. ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटा गया.’’

नाइक ने बताया कि बच्चे के शरीर से खून निकलने या फिर संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं. सेठ ने अपने चार-वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, जहां से उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मूल रूप से केरल निवासी रमन इन दिनों इंडोनेशिया में रह रहे हैं और मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियूर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)