देश की खबरें | गोवा : राहुल गांधी की याचिका खारिज किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

पणजी, सात जुलाई गोवा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ‘‘मोदी उपनाम’’ वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने और सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष अमित पाटकर के नेतृत्व में 100 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर में यहां आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

पाटकर ने पत्रकारों से कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा लिया गया फैसला "दुर्भाग्यपूर्ण" और "लोकतंत्र की हत्या" है।

उन्होंने कहा, "हमें यह समझना होगा कि राहुल गांधी को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। वह आम लोगों के मुद्दे उठा रहे हैं और वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हैं। मोदी सरकार लोगों को बांट रही है और राहुल गांधी उन्हें एक साथ लाना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों पर सवाल उठाने के बाद मोदी सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी मामले उठाकर उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करा दिया।

गुजरात उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को यह कहते हुये खारिज कर दिया कि कांग्रेस नेता पहले से ही पूरे भारत में 10 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

अदालत ने कहा कि गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिये दो साल की जेल की सजा देने का निचली अदालत का आदेश "उचित और विधिसम्मत" था तथा सजा पर रोक लगाने का कोई उचित आधार नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)