देश की खबरें | चार साल में गौशालाओं को 2313 करोड़ रुपए का अनुदान दिया : गहलोत

जयपुर, 22 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों और पशुपालकों के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी है और बीते चार साल में गौशालाओं को 2313 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान दिया है।

उन्होंने सोमवार को उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के परिसर में किसान प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्‍होंने कहा,‘‘बीते चार साल में हमने गौशालाओं को 2313 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान दिया है जबकि पूर्ववर्ती (भाजपाा) सरकार ने पांच साल में गौशालाओं को 150 करोड़ रुपए ही दिए थे।’’

मुख्यमंत्री ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालकों के दो दुधारू पशुओं के लिए 40-40 हजार रुपए का बीमा करा रही है। उनका कहना था कि हर पंचायत समिति में नंदीशालाएं खोली जा रही है तथा पांच हजार डेयरी बूथ खोले जा रहे है, जिससे आमजन को रोजगार मिलेगा।

गहलोत ने कहा कि पशुपालकों को प्रति लीटर दूध पर पांच रुपए का अनुदान दिया जा रहा है, अभी तक 1110 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उनका कहना था कि गौशालाओं को अब नौ माह अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत भी विद्यालयों में बच्चों को अब छह दिन दूध पिलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार रक्षाबंधन से महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्ट फोन वितरित करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)