Punjab Elections 2022: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- पंजाब में एक ईमानदार सरकार के लिए ‘AAP’ को एक मौका दें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Photo Credit : PTI)

जलालाबाद/अबोहर (पंजाब): आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वे उनकी पार्टी को पंजाब (Punjab) में 'ईमानदार' सरकार बनाने और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने का मौका दें. पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने दावा किया कि आप के प्रतिद्वंद्वियों ने उसे हराने के लिए हाथ मिलाया है, लेकिन पंजाब के लोगों ने उनकी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. Punjab Elections 2022: कांग्रेस ने पंजाब में महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह, आठ एलपीजी सिलेंडर देने का किया वादा

केजरीवाल ने कहा, ‘‘वे पिछले 70 सालों से पंजाब को लूट रहे हैं और इसे जारी रखना चाहते हैं. वे सभी आप को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर पार्टी पंजाब में सरकार बनाती है तो वह इस तरह की सभी प्रथाओं को हमेशा के लिए बंद कर देगी.’’ उन्होंने लोगों से "एक साथ आने और लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति को समाप्त करने" की अपील की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "आप सत्ता में आएगी और पंजाब में एक ईमानदार सरकार बनेगी. संसाधनों की लूट खत्म होने वाली है. पंजाब का पैसा अब राज्य के लोगों पर खर्च किया जाएगा."

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हमें पंजाब को बचाने के लिए वोट करना है. अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करें. पंजाब से भ्रष्टाचार और माफिया को खत्म करने के लिए वोट करें.’’

केजरीवाल ने जलालाबाद और अबोहर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से शिअद प्रत्याशी हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य अच्छे स्कूलों और अस्पतालों का निर्माण करना, नशाखोरी, भ्रष्टाचार और माफिया को खत्म करना तथा शिक्षा और रोजगार प्रदान करना है. उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, हमारे विरोधियों का उद्देश्य केवल हमें हराना है.’’

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने पंजाब में मुद्दों पर आधारित सकारात्मक चुनाव प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अगर आप सत्ता में आती है तो राज्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसका रोडमैप सामने आएगा. चड्ढा ने कहा, "दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आप के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)