जींद, सात सितंबर हरियाणा के जींद में नरवाना ब्रांच नहर में एक निर्वस्त्र युवती का शव मिला है जिसके शरीर पर भी चोट के निशान हैं।
गढ़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रेवर गांव में नरवाना ब्रांच नहर के पुल के नीचे लगभग 20 वर्षीय युवती का शव मिला है। युवती के शरीर पर चोट के निशान है।
पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या करके शव को नहर में डाला गया है और पंजाब की तरफ से शव बहकर गढ़ी थाना क्षेत्र में पहुंचा है।
पुलिस के अनुसार गांव में लोग सुबह जब नहर की तरफ सैर करने के लिए गए तो उनकी नजर पानी में बह रहे शव पर पड़ी। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार रेवर गांव पंजाब की सीमा से लगता है, इसलिए उसने पंजाब के संबंधित थानों में सूचित किया है, ताकि युवती की पहचान हो सके। साथ ही आसपास के गांवों के लोगों को भी सूचना दे दी गई है। युवती शिनाख्त के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।
कुमार ने बताया कि युवती के शव के फोटो पास के थानों के अलावा पंजाब में भेजी गई है। फिलहाल शव को पहचान के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY