देश की खबरें | हत्या के मामले में फरार युवती पश्चिमी दिल्ली के नारायणा से गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन जनवरी हत्या के एक मामले में वांछित 25 वर्षीय युवती को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महीनों से फरार रोजीदा को पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्ष दो अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में दो समूहों के बीच हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल शाहनवाज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी।

पुलिस ने घटना के बाद आजाद और तीन नाबालिगों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “रोजीदा हालांकि एक अन्य आरोपी अज्जू के साथ भागने में सफल रही। इसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।”

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि रोजीदा बिहार भाग गई थी।

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस को पता चला कि वह (रोजीदा) नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने बच्चों से मिलने के लिए दिल्ली लौट सकती है।

उन्होंने बताया, “पुलिस ने 31 दिसंबर को नारायणा के पास उसका (रोजीदा का) पता लगाया और सत्य पार्क के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रोजीदा ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।”

पुलिस के मुताबिक, रोजीदा ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने लाठी से शाहनवाज और एक अन्य व्यक्ति नफीस पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

अधिकारी ने बताया, “रोजीदा बिहार के मधुबनी में अपने पैतृक गांव भाग गई, जहां वह झूठी पहचान के साथ रह रही थी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)